आरोपी से मारपीट की घटना में प्रयुक्त ईट किया गया बरामद AMBIKAPUR- 14/09/2024 प्रार्थिया द्वारा दिनांक 18/07/24 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का विवाह जशपुर निवासी पंकज ठाकुर से 03 वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज से संपन्न हुआ था, कुछ माह अच्छे से दाम्पत्य जीवन चलने के बाद प्रार्थिया के पति द्वारा पीड़िता को दहेज़ में 02 लाख रुपये कम देने की बात बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, तब प्रार्थिया मामले की जानकारी अपने सास एवं ननद कों दी थी जो ससुराल पक्ष वाले भी पीड़िता के पति का सहयोग कर रहे थे, कि घटना दिनांक 18/07/24 को पीड़िता द्वारा अपने पति को 02 लाख रुपये की व्यवस्था नही होने की बात बोलने पर आरोपी पति द्वारा पीड़िता एवं पीड़िता के भाई के साथ मारपीट किया गया हैं, साथ ही मौक़े पर पति का भाई, ननद एवं सास भी मारपीट की घटना कारित किये हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 244/24 धारा 85, 115(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले के विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (01) पंकज ठाकुर उम्र 29 वर्ष साकिन कउअल थाना छतरपुर जिला पलामु झारखण्ड हाल मुकाम दरबारीटोली जिला जशपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईट जप्त किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे,सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, अतुल सिंह शामिल रहे Post Views: 652 Please Share With Your Friends Also Post navigation होटल के कमरे जलती मिली युवती की उपचार के दौरान हुई मौत सेजेस केशवपुर में हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया