दिनेश बारी/ लखनपुर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की सर्वसम्मति से जीत, कार्यकर्ताओं में हर्ष सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। भाजपा पर्यवेक्षक ललन प्रताप सिंह (अंबिकापुर) की मौजूदगी में हुए इस चुनाव में शशि कला सिंह को जनपद अध्यक्ष और कामेश्वर राजवाड़े को उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति रही। 18 जनपद सदस्यों की सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ नव-निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, रवि महंत, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा नेता दिनेश साहू, प्रेमानंद तिग्गा सहित कई निर्वाचित जनपद सदस्य एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव के बाद नव-निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष लखनपुर विधायक निवास पहुंचे, जहां जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, समीम खान, हासिम खान सहित अन्य नेताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दीं। Post Views: 347 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का दबदबा छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया मीडिया सम्मान परिवार और जनसंपर्क विभाग का मुद्दा, विधायक भावना बोहरा ने लगाए गंभीर आरोप..