रायपुर। अटल पथ पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक कार खड़ी पिकअप से टकरा गई। यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार की चालक एक महिला थी, जिसने अज्ञात कारणों से वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सीधे सड़क किनारे खड़ी पिकअप में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार को भारी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के चलते। Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation रामनगर ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच प्रदीप सिंह मरकाम और पंचों ने ली शपथ, जनता ने किया भव्य स्वागत छत्तीसगढ़: 8 को भिड़ेंगी सचिन और लारा की टीमें, मैच की तैयारियां जोरों पर, जानिए टिकटों की कीमत..