दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, SMC पावर लिमिटेड झारसुगुड़ा में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा कोयला खदान से G-6 ग्रेड का कोयला लोड कर झारसुगुड़ा, ओडिशा स्थित SMC पावर लिमिटेड भेजा गया था। लेकिन रास्ते में ट्रक चालक और मालिक ने कोयले की हेराफेरी कर उसकी गुणवत्ता बदल दी। इस धोखाधड़ी के मामले में लखनपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा प्रार्थी दिनेश यादव, जो अमेरा कोयला खदान में ट्रकों से कोयला लिफ्टिंग का कार्य करते हैं, ने पुलिस को बताया कि 19 जनवरी 2025 को ABV Mirals के डीओ से ट्रक नंबर UP 64 AT 0181 में G-6 ग्रेड का कोयला लोड किया गया था। ट्रक चालक दयानंद यादव और ट्रक मालिक राहुल गुप्ता (पिता इंद्रमन गुप्ता) ने कोयला लेकर झारसुगुड़ा, ओडिशा के लिए प्रस्थान किया। लेकिन 22 जनवरी 2025 को जब ट्रक SMC पावर लिमिटेड पहुंचा, तो वहां के सिक्योरिटी गार्ड और केमिस्ट जितेंद्र कुमार परीड़ा ने संदेह के आधार पर कोयले की जांच की। परीक्षण में पता चला कि ट्रक में खराब गुणवत्ता का G-14 ग्रेड का कोयला लोड है, जबकि दस्तावेजों के अनुसार इसमें G-6 ग्रेड का कोयला होना चाहिए था। ट्रक चालक मौके से फरार, ट्रक प्लांट में जब्त जांच के दौरान ट्रक चालक दयानंद यादव से पूछताछ की गई, लेकिन वह मौका देखकर फरार हो गया। ट्रक (UP 64 AT 0181) वर्तमान में SMC पावर लिमिटेड प्लांट में खड़ा है। बताया गया कि इस ट्रक में 29.700 मीट्रिक टन कोयला लोड किया गया था, जिसकी कीमत ₹2,67,300 थी। इस धोखाधड़ी से कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसकी सूचना मोबाइल फोन और दस्तावेजों के माध्यम से ट्रांसपोर्टर जितेंद्र गुप्ता को दी गई। जब कंपनी के अधिकारी झारसुगुड़ा पहुंचे, तो उन्होंने ट्रक में लोड कोयले को देखा, जो खराब गुणवत्ता का निकला। FIR दर्ज, पुलिस जांच जारी प्रार्थी दिनेश यादव की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4)3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। Post Views: 241 Please Share With Your Friends Also Post navigation कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन उदयपुर में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष ओपीडी, डॉ. कंचन माझी 9 फरवरी को रहेंगी उपलब्ध