मणीपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार जब्त

सरगुजा। मणीपुर थाना क्षेत्र में रुपयों की मांग को लेकर मारपीट और जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG/15/DP/7440) बरामद कर ली गई है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

घटना का विवरण

प्रार्थी मनोज कुमार गुप्ता, निवासी खरसिया नाका, थाना कोतवाली, अंबिकापुर ने 28 जनवरी 2025 को मणीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी की रात उसका बेटा पंकज गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा यादव टी स्टॉल के पास खड़ा था। उसी दौरान चंदन सोनकर, निवासी नमनाकला खटिकपारा, अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से वहां पहुंचा और पंकज से पार्टी के लिए रुपये मांगने लगा। जब पंकज ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए।

घटना की शिकायत पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 31/25 धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गिरफ्तारी व पूछताछ

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन सोनकर (30 वर्ष) को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी गोलू सोनकर और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर पंकज गुप्ता से पैसे मांग रहा था। पैसे न देने पर मारपीट कर उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया गया था।

चंदन सोनकर के बयान के आधार पर पुलिस ने गोलू सोनकर (23 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने भी अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

अपराधी प्रवृत्ति के हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और गुट बनाकर झगड़ा-मारपीट करने के आदी हैं। इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सक्रियता

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर शरण सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, खुश सोनी, सुरेश गुप्ता, अनिल सिंह, समीर तिर्की और अरविंद सिंह की अहम भूमिका रही।

सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!