कोरबा, 30 जनवरी 2025: कोरबा पुलिस ने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश में फर्जी पुलिसकर्मियों के नाम पर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में अंबिकापुर और बिलासपुर में इसी तरह की वारदातें हुई हैं, जिनमें बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को ठगा। घटनाओं का विवरण: ✅ अंबिकापुर घटना (सुबह 8:00 बजे) दो बाइक पर सवार चार अज्ञात आरोपियों ने एक राहगीर को रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने कहा कि आगे लूट की घटना हुई है और सुरक्षा जांच के नाम पर सोने के आभूषण उतरवा लिए। मौका पाकर आरोपी आभूषण लेकर फरार हो गए। ✅ बिलासपुर घटना (दोपहर 3:30 बजे, मंगला रोड, 36 मॉल के पास) आरोपियों ने यही तरीका अपनाते हुए एक शिक्षक को निशाना बनाया और लूट को अंजाम दिया। नागरिकों के लिए सतर्कता संदेश: ➡ अनजान व्यक्तियों को अपने आभूषण, नकदी या कीमती सामान न दिखाएं और न ही सौंपें।➡ असली पुलिसकर्मी हमेशा पहचान पत्र, वर्दी और आधिकारिक वाहन के साथ होते हैं। संदेह होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें।➡ यदि कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर तलाशी या चेकिंग की मांग करे, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें।➡ ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें। कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। — कोरबा पुलिस Post Views: 298 Please Share With Your Friends Also Post navigation श्रमदान से ग्रामीणों ने बनाया अस्थाई पुल, शासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस