दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर, 27 जनवरी 2025: लखनपुर नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 76वें गणतंत्र दिवस का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। 26 जनवरी, रविवार को नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, जिला सहकारी बैंक, खंड शिक्षा कार्यालय, जनपद कार्यालय, भाजपा एवं कांग्रेस कार्यालय, और प्रतीक्षा बस स्टैंड सहित सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। शिक्षण संस्थानों में विशेष आयोजनगणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनपुर के नेहरू बाल मंदिर स्कूल, अचीवर पब्लिक स्कूल, सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल, शासकीय नवीन महाविद्यालय, शासकीय बालक और कन्या माध्यमिक शाला, एवं फैज़ाने औलिया मदरसा में भी तिरंगा फहराया गया। झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्रलखनपुर नगर में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियों और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। प्रतीक्षा बस स्टैंड पर पंडित नेहरू बाल मंदिर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में नगरवासी पहुंचे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरित की गई। लखनपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का यह महापर्व उत्साह और देशभक्ति के माहौल के साथ संपन्न हुआ। Post Views: 232 Please Share With Your Friends Also Post navigation भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में विधायक राजेश अग्रवाल हुए शामिल श्रमदान से ग्रामीणों ने बनाया अस्थाई पुल, शासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान