रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान हो चुका है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव की तारीखों की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग ने जानकारी दी कि चुनाव 24 फरवरी तक संपन्न हो जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव: प्रक्रिया की शुरुआत: आज, 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन अवधि: 22 जनवरी से 31 जनवरी तक। चुनाव प्रक्रिया: ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के जरिए संपन्न होगी। पंचायत चुनाव: चुनाव प्रक्रिया: बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान और प्रक्रिया की शुरुआत के बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा और कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी। इस बीच डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में तेजी आ गई है। प्रदेशभर में चुनावी माहौल के बीच जनता का समर्थन जुटाने के लिए पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। Post Views: 2,719 Please Share With Your Friends Also Post navigation मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में करेंगे ध्वजारोहण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उदयपुर में निकली भव्य शोभायात्रा, शिव मंदिर में विशेष आयोजन