नारायणपुर के रामलखन ने सीने में बनाया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का परमानेंट टैटू, कट्टर समर्थक के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चा जशपुर जिले के नारायणपुर गांव के निवासी रामलखन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति अपनी गहरी आस्था और समर्थन का ऐसा प्रदर्शन किया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने अपने सीने पर मुख्यमंत्री साय का परमानेंट टैटू बनवाया है। इस अनोखी पहल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रामलखन लंबे समय से मुख्यमंत्री साय के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। वह कई बार अनूठे अंदाज में मुख्यमंत्री का प्रचार करते नजर आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने सीने पर टैटू बनवाकर समर्थन की एक नई मिसाल पेश की है। आपको बता दें कि नारायणपुर क्षेत्र कुनकुरी विधानसभा का हिस्सा है और विष्णुदेव साय बतौर कुनकुरी विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत हैं। रामलखन के इस कदम ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना दिया है। मुख्यमंत्री साय के समर्थकों के बीच रामलखन का यह कदम एक विशेष पहचान बना रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस पहल पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। Post Views: 1,412 Please Share With Your Friends Also Post navigation अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा: यूपी से आरोपी गिरफ्तार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू