अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर NSS सलका द्वारा किया गया विविध आयोजन उदयपुर – राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका इकाई द्वारा आज, 8 सितंबर 2024 को, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत सलका के प्रत्येक घर जाकर लोगों को जो साक्षर हैं, उन्हें तीन लोगों को साक्षर करने और साक्षर होने के लिए आह्वान करते हुए उन्हें सांकेतिक उपहार स्वरूप राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से एक-एक पेन वितरित किया गया।प्रत्येक घर से पेन वितरण करके आने के पश्चात, ग्राम पंचायत सलका में स्थित सेड के पास स्वयंसेवकों द्वारा साफ-सफाई की गई। इसके पश्चात, कार्यक्रम के प्रारंभ में नुक्कड़ प्रस्तुत किया गया, जिसमें डिजिटल साक्षरता और मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों के कथानक पर प्रस्तुति दी गई । स्वयंसेवकों में कुमारी कल्पना, कुमारी सीमा रानी, विशिष्ट कुमार सूरज कुमार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में आए हुए ग्राम सरपंच राम सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, संतोष जायसवाल, भारत लाल गुप्ता, राकेश कुमार, समय लाल खेलावन, राम धर्म यादव ने अपने-अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए।उन्होंने विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को संदेश देते हुए बताया कि साक्षरता क्यों आवश्यक है और हम लोगों को साक्षर क्यों बनना चाहते हैं। शिक्षा जीवन का मूल आधार है। सरपंच श्री राम सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप अपने गांव में जाकर साक्षरता के लिए कार्य करें।आप लोगों के द्वारा गांव-गांव में जाकर आज जो पेन वितरण किया गया है, इसके माध्यम से एक अच्छा संदेश लोगों तक पहुंचेगा और राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका इकाई एक नए मुकाम को प्राप्त करेगी। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि आपकी सहायता से ग्राम पंचायत सलका को पूर्ण साक्षर पंचायत बनाया जाने का प्रयास किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान, सभी विद्यार्थियों ने लगभग 40 मिनट तक पुस्तक वाचन किया। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को संदेश दिया कि पुस्तक पढ़ना क्यों आवश्यक है। आज हमें शिक्षा की आवश्यकता इसलिए है कि हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचा सकें और अन्य संस्कृतियों और सभ्यताओं का परिचय करने के साथ-साथ उनको पोषित और पल्लवित कर सकें, जिससे समाज का विकास हो सके। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर ग्राम वासियों को लगभग 403 पेन का वितरण किया गया, जो एक विविध पहल है। संपूर्ण कार्यक्रम की कार्य योजना कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पाण्डेय के द्वारा तैयार की गई और कार्यक्रम का संचालन किया गया।” Post Views: 416 Please Share With Your Friends Also Post navigation विधायक राजेश अग्रवाल की शानदार पहल “गौ रक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान” शुरू, मवेशियों को पहनाया जा रहा रेट्रो रिफलेटिव पट्टा राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की हत्या के मामले में एक और आरोपी गौरी तिवारी पकड़ा गया