दिनेश बारी / लखनपुर शादी के बाद पूरा किया शादी से पहले का सपना छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की ग्रामीण क्षेत्र निवासी रेखा सिंह ने मिसेज छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब जीतकर प्रदेश और अपने जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर परिवारजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। यह प्रतियोगिता केटीजी क्लब कटघोरा द्वारा आयोजित की गई, जो हर वर्ष रायपुर, बिलासपुर और कोरबा जिलों में होती थी। इस बार का आयोजन अंबिकापुर पुलिस लाइन स्थित होटल सिटी इन में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली रेखा सिंह को मिसेज छत्तीसगढ़ 2024 का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम कुंवरपुर की रेखा सिंह का प्रेरणादायक सफर रेखा सिंह सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर की रहने वाली हैं। वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। शादी से पहले उन्होंने मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में कई बार हिस्सा लिया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बावजूद इसके, उन्होंने अपने सपने को नहीं छोड़ा और मेहनत जारी रखी। शादी के बाद भी उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास किए, और आखिरकार मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने में सफल रहीं। परिवार का समर्थन और सपनों की उड़ान रेखा सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति प्रदीप सिंह और परिवार को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे पति और परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और हर कदम पर मुझे प्रेरित किया। उनकी वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं।” जिले का गौरव बनीं रेखा सिंह रेखा सिंह की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे सरगुजा जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने दिखा दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं, बशर्ते उनके पास मेहनत, लगन और परिवार का समर्थन हो। रेखा सिंह की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। Post Views: 185 Please Share With Your Friends Also Post navigation अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत फुलहुही हाई स्कूल में पालक-अभिभावक मेगा बैठक सम्पन्न पत्रकार मुकेश की हत्या: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन