विकासखंड उदयपुर के शासकीय हाई स्कूल फुलहुही में राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अर्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत पालक-अभिभावक मेगा बैठक का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि रामविशाल सिंह एवं ग्राम पंचायत के सरपंच भागवत सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हर व्यक्ति को जीवन में कई परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन वही लोग सफल होते हैं जो मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हम उड़ान भरना सीख रहे हैं और भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के छायाचित्रों पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य मोहन यादव ने पालक-अभिभावक सम्मेलन की आवश्यकता और इससे विद्यालय को मिलने वाले सकारात्मक दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डाला। डॉडगांव के प्राचार्य नरेंद्र अंबष्ट और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार यादव ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को सुदृढ़ बनाने का प्रमुख साधन है। विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि आत्म-अध्ययन के माध्यम से ज्ञान प्राप्ति के प्रयास निरंतर जारी रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाध्याय से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है, जो विद्यार्थियों को जीवन में सफल बनाती है। इस अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सदस्य तेज राय, भूषण सिंह टेकाम, शाम साय, दुलार सिंह, गणेश्वर सिंह, शिक्षकगण रामेश्वर सिंह और नीलिमा खलखो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई ने किया। Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation गंगाजल से 3 लोगों की हत्या करने वाले साइको किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की सजगता से पकड़ा गया आरोपी भेजा गया जेल रेखा सिंह बनीं मिसेज छत्तीसगढ़: ग्रामीण क्षेत्र से आईं युवा महिला ने बढ़ाया जिले का मान