अंबिकापुर।
शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024-25 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, रायपुर के सहयोग से आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का विवरण

प्रतियोगिता में सरगुजा जिले के सात विकासखंडों—अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुंड्रा, मैनपाट, सीतापुर और उदयपुर के कक्षा 11वीं के विज्ञान संकाय के छात्रों ने भाग लिया।

विजेताओं की सूची:

  • प्रथम स्थान: प्रियांशी जायसवाल (विकासखंड सीतापुर)
  • द्वितीय स्थान: आर्ची गुप्ता और काजल राजवाड़े (विकासखंड उदयपुर), गीतिका तिवारी (विकासखंड उदयपुर)
  • तृतीय स्थान: स्पर्श सोनी और तनीषा ताम्रकार (विकासखंड अंबिकापुर)

मुख्य अतिथि का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीपीओ रमेश सिंह ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की प्रेरणा दी और विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

विशेषज्ञों के सुझाव

एपीसी रविशंकर पांडेय ने प्रतिभागियों को अनुसंधान, नई तकनीकों और वैश्विक विज्ञान के क्षेत्र में हो रही प्रगतियों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर सरगुजा जिले के प्रतिष्ठित शिक्षकों में सतीश पांडे, अमरदीप गुप्ता, नूतन सिंह, आस्था जायसवाल, और नित्यानंद पाठक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सिरीश नंदे और श्री शैलेंद्र सिंह सेंगर ने किया।

जिला स्तरीय विज्ञान अनुसंधान यात्रा क्विज प्रतियोगिता का यह आयोजन छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने और उन्हें नवीन अनुसंधानों की ओर प्रेरित करने का उत्कृष्ट प्रयास था।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!