दिनेश बारी / लखनपुर विधायक राजेश अग्रवाल की पहल से क्षेत्रवासियों की लंबी मांग हुई पूरी लखनपुर। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेड बॉडी को सुरक्षित रखने की सुविधा की कमी से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने इस मांग को पूरा करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में डेड बॉडी फ्रीज़र उपलब्ध कराया। डेड बॉडी फ्रीज़र की आवश्यकता और लाभ: लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतकों के शवों को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त सुविधा नहीं थी, जिससे परिजनों और स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। डेड बॉडी फ्रीज़र की सुविधा उपलब्ध होने से अब शवों को मर्च्यूरी कक्ष में सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। क्षेत्रवासियों की प्रतिक्रिया: इस पहल को लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक राजेश अग्रवाल का आभार जताया। ग्रामवासी रामलाल साहू ने कहा, “यह सुविधा हमारे लिए बहुत जरूरी थी। विधायक जी का यह कदम सराहनीय है।”महिला समाजसेवी सुनीता यादव ने कहा, “स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा न होने से कई बार दिक्कतें होती थीं। अब हमें राहत मिलेगी।” विधायक राजेश अग्रवाल का बयान: डेड बॉडी फ्रीज़र की उपलब्धता के अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा, “लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यह सुविधा आवश्यक थी। क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए इसे प्राथमिकता दी गई। मैं हमेशा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर रहूंगा।” कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य: इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अजय वर्मा, पंचायत सरपंच नीरज पांडे, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक जगमोहन ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। समुदाय के लिए एक बड़ी सुविधा: डेड बॉडी फ्रीज़र की उपलब्धता से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कामकाज में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को सुविधा का लाभ मिलेगा। यह पहल विधायक राजेश अग्रवाल के क्षेत्रीय विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Post Views: 189 Please Share With Your Friends Also Post navigation पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: लहपटरा की टीम बनी चैंपियन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित राज्य सरकार ने 14 जिलों में 30 नए पुलिस थानों को दी मंजूरी