लखनपुर / दिनेश बारी

करौंदी: जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंबिकापुर पुलिस टीम की धमाकेदार जीत

शिवनगर को 3-0 से हराया, विधायक पुत्र राहुल अग्रवाल ने ₹3.50 लाख की सौगात दी

उदयपुर। ग्राम पंचायत करौंदी के खुटरापारा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में अंबिकापुर पुलिस टीम ने शिवनगर को 3-0 से हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर था।

फाइनल मुकाबले की झलकियां:

पहले हाफ में अंबिकापुर पुलिस टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में टीम ने दो और गोल दागकर 3-0 से मुकाबला जीत लिया। शिवनगर की टीम लगातार दबाव में रही और बराबरी नहीं कर सकी। आसपास के गांवों से आए खेल प्रेमियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस मुकाबले का आनंद लिया।

लड़कियों के सद्भावना मैच ने बटोरी सराहना:

आयोजन के दौरान चंदन नगर और उमेश्वरपुर की लड़कियों के बीच सद्भावना मैच खेला गया। इस मुकाबले में चंदन नगर ने 1-0 की बढ़त के साथ विजय हासिल की। दर्शकों ने लड़कियों के खेल को प्रेरणादायक बताते हुए उनकी सराहना की।

पुरस्कार वितरण और घोषणाएं:

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:

कार्यक्रम में सरपंच सोनकलिया पैकरा, शंभू प्रसाद, महेश जयसवाल, राम सिंह सीरदार, महिपाल सिंह, संतोष गुप्ता, चंदन सिंह, मनबोध मरकाम, विजय यादव, महेश पैकरा, भानुप्रताप सिंह, संजीत आयाम, अरेंद्र सिंह, अघन नेताम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

समापन संदेश:

आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरित करने का काम किया। यह प्रतियोगिता भविष्य में स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनेगी।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!