*फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा* Ambikapur – जिला सरगुजा अंतर्गत थाना सीतापुर मे दर्ज प्रकरण क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 34, 302, 201 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के आरोपी (01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा मामले में फरार हैं, उक्त फरार आरोपियों का हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपियों का कोई पता नही चला हैं।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के फरार आरोपी *(01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा* के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके उस व्यक्ति को नगद 10000/- (दस हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा। इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना – प्रकरण के आरोपियों के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-*पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93501अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93502नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर -94791-93504अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर -94791-93505पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा-94791-93599 Post Views: 810 Please Share With Your Friends Also Post navigation निजी विद्यालय के प्राचार्यों को सुझाव एनसीईआरटी की किताबों से हो पढ़ाई ताकि अभिभावकों पर ना पड़े अतिरिक्त भार कोयला का बंकर गिरने से दबकर 04 मजदुरों की मौत 03 घायल राहत और बचाव कार्य पूर्ण