रशियन लड़कियों के साथ सेक्स करते थे बिल गेट्स, हो गए थे गुप्त रोग का शिकार’.. एपस्टीन फाइल्स के खुलासे से मचा हड़कंप वॉशिंगटन:- दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई नई फाइलों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। न्याय विभाग ने एपस्टीन से संबंधित 30 लाख से अधिक पेज, 2 हजार से ज्यादा वीडियो और 1.8 लाख तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। इन दस्तावेजों में वर्ष 2013 के कुछ ईमेल ड्राफ्ट शामिल हैं, जिन्हें एपस्टीन ने खुद को लिखे थे। इन ड्राफ्ट ईमेल में एपस्टीन ने दावा किया है कि बिल गेट्स के रूसी लड़कियों के साथ संबंध थे, जिनके चलते उन्हें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो गया। एपस्टीन ने यह भी आरोप लगाया कि गेट्स ने कथित तौर पर एंटीबायोटिक्स की मांग की थी, ताकि वे अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को बिना बताए दवाएं दे सकें। एक अन्य ड्राफ्ट ईमेल में एपस्टीन ने बिल गेट्स के सलाहकार बोरिस निकोलिक के नाम से इस्तीफे जैसा पत्र लिखा, जिसमें यह दावा किया गया कि उन्होंने गेट्स को कथित अवैध संबंधों के परिणामों से निपटने के लिए दवाएं दिलाने और मुलाकातों में मदद की। एपस्टीन ने यह भी आरोप लगाया कि गेट्स ने ईमेल डिलीट करने की कोशिश की और उनके साथ संबंध खत्म होने पर नाराजगी जताई। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि ये सभी दावे पूरी तरह असत्यापित हैं और केवल एपस्टीन के खुद लिखे गए नोट्स व ड्राफ्ट ईमेल पर आधारित हैं। इन आरोपों की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। बिल गेट्स ने आरोपों को किया खारिज इन आरोपों पर बिल गेट्स ने कड़ा खंडन किया है। उनके प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि, “ये दावे पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। ये दस्तावेज केवल इस बात को दर्शाते हैं कि एपस्टीन गेट्स से रिश्ता खत्म होने से नाराज था और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था।” बिल गेट्स पहले भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि एपस्टीन से संपर्क रखना उनकी बड़ी गलती थी। उल्लेखनीय है कि जेफरी एपस्टीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी, जब वह सेक्स ट्रैफिकिंग के गंभीर आरोपों का सामना कर रहा था। Post Views: 16 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: नकली खाद-बीज बेचने वालों की अब खैर नहीं, संसद में नया कानून लाएगी केंद्र सरकार, बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान CG: ग्राफिक्स डिजाइनर ने दी जान, फेसबुक पोस्ट कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना कराने का शक