CG: गर्लफ्रेंड को शादी का दबाव बनाना पड़ा भारी, बॉयफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या कांकेर :- पखांजूर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां प्रेम संबंध में शादी का दबाव एक युवती के लिए जानलेवा साबित हुआ। प्रेम संबंध में रही युवती की उसके ही बॉयफ्रेंड ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। 16 नवंबर की ये पूरी घटना थी, जिसका खुलासा कुछ दिन पहले जंगल में मिले कंकाल के बाद हुआ। जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान संगीता उसेंडी के रूप में हुई है। संगीता का शाहडोंगरी गांव निवासी दिनेश दुग्गा के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि संगीता लंबे समय से दिनेश पर शादी का दबाव बना रही थी। वह बार-बार उससे विवाह करने की बात कह रही थी, जिससे दिनेश परेशान हो गया था। शादी के दबाव से छुटकारा पाने के लिए दिनेश ने एक खौफनाक साजिश रची। उसने अपने एक नाबालिग दोस्त को इस साजिश में शामिल किया और दोनों ने मिलकर 16 नवंबर को संगीता की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से बड़ेकापसी क्षेत्र के जंगल और झाड़ियों में फेंक दिया। घटना के बाद संगीता अचानक लापता हो गई थी, लेकिन शुरुआत में किसी को इस भयावह सच्चाई का अंदाजा नहीं था। कुछ दिन पहले बड़ेकापसी के जंगल क्षेत्र में झाड़ियों के बीच एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। Post Views: 17 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: घर में रेड मारकर देह व्यापर का भंडाफोड़, तीन युवतियां सहित दलाल गिरफ्तार मां-बाप, बहन की हत्या कर अपने कमरे में दफनाया, बोला- दीदी का ब्वॉयफ्रेंड पसंद नहीं था तो सबको मार डाला