धान नहीं बिका तो कूद जाऊंगा, हाईटेंशन टावर पर किसान का हाईवोल्टेज ड्रामा

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का शनिवार को आखिरी दिन है.लेकिन अब तक कई किसानों का टोकन भी नहीं कट सका है.ऐसे में किसानों का धान नहीं बिकेगा.जांजगीर चांपा के कसौदी गांव में धान ना बेच पाने से परेशान किसान ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया.धान का टोकन नहीं कटने से नाराज किसान जब सब कोशिश करके हार गया तो उसने ऐसा कदम उठाया जिसे देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है.

किसान ने दी टावर से कूदने की धमकी

किसान अनिल कुमार शनिवार सुबर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. इस दौरान किसान टावर से कूदने की धमकी देने लगा.जब इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी तो तत्काल मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंची. मौके पर तहसीलदार,पटवारी,पुलिस बल और रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर किसान को समझाने की कोशिश की.लेकिन किसान किसी की भी बात मानने को तैयार ना था.

6 घंटे तक चला ड्रामा

किसान हाईटेंशन टावर के ऊंचाई पर चढ़कर लगातार कूदने की धमकी दे रहा था. मौके पर जब बचाव टीम पहुंची तो किसान को समझाने की कोशिश की.लेकिन किसान अफसरों से सिर्फ एक ही मांग कर रहा था कि पहले धान बिके उसके बाद ही वो नीचे उतरेगा.आखिरकार 6 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ऊपर चढ़ी और किसान को आश्वस्त किया कि उसका धान बिकेगा.इसके बाद किसान को सुरक्षित नीचे उतारा गया और फिर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि किसान का डेढ़ लाख रुपए का कर्ज है,जिसे वो धान बेचकर चुकाना चाहता है.लेकिन धान नहीं बिकने से वो परेशान था.

किसान की समस्या सुलझाने का दिया भरोसा

टोकन नहीं कटने से नाराज किसान के टावर में चढ़ने की सूचना पर तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे थे.जिन्होंने किसान की समस्या के निराकरण का भरोसा दिया.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!