चाइनीज मांझे में दौड़े करंट से 14 साल का लड़का झुलसा, 20 फीट ऊंची छत से नीचे गिरा रायसेन:- बेगमगंज नगर में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय बालक करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। वह छत पर पतंग उड़ा रहा था। बिजली की हाइटेंशन लाइन में चाइनीज मांझा उलझ गया, इसी दौरान मांझे में करंट प्रवाहित हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया। नगर के पक्का फाटक मोहल्ला निवासी बालक के पिता नसीम अली ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र जुबेर छत पर पतंग उड़ा रहा था कि अचानक पतंग का मांझा ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन में उलझ गया और डोर में अचानक करंट प्रवाहित होने पर बालक को जोर का झटका लगा और वह उछलकर 20 फीट ऊंची छत से नीचे आकर क्रांकीट सड़क पर गिरा। थाना प्रभारी राजीव उइके के अनुसार, बालक को करंट जोरदार झटका लगा और वह छत से सड़क पर आ गिरा। गिरने के कारण बालक का सिर फट गया, घुटने और पांव में गंभीर चोटें आई हैं।बालक की चीख पुकार सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग दौड़े और तत्काल उसको उठाकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सागर के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। Post Views: 12 Please Share With Your Friends Also Post navigation बंद होगा छत्तीसगढ़ का नेशनल हाईवे 130c, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ेगी दो राज्यों के लोगों की परेशानी CG: गांजा तस्करी करते हुए मशहूर यूट्यूबर गिरफ्तार, पुलिस ने अब तक जब्त किया 10.50 करोड़ का मादक पदार्थ