मनचले का तंत्र-मंत्र और इत्र, स्कूली छात्राओं को सम्मोहित करने करता था पीछा अशोकनगर :- शहर में स्कूल की नाबालिग छात्राओं से तंत्र-मंत्र और इत्र से सम्मोहन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी शख्स को जेल भेज दिया है. ये मनचला लड़कियों का पीछा बाइक से करता था और साथ ही तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करता था. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीछा करके मनचले को धर दबोचा. उसके पास से तंत्र-मंत्र करने की सामग्री बरामद की गई है. स्कूल छात्राओं का पीछा करता था युवक निजी स्कूलों की छात्राओं ने बताया कि कुछ दिन से हम जब अपने वाहन (पिकअप) से घर जाते थे, तभी एक युवक बाइक से हमारा पीछा करता था. वह मुंह से कुछ बुदबुदाता रहता था. लेकिन जब लगातार उसके द्वारा ऐसा किया गया तो हम डर गए और हमने यह पूरी बात अपने घर वालों को बता दी. इसके बाद हमारे परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत अशोक नगर पुलिस से की. बैग से मिला इत्र और काली सहस्रनामावली स्कूल के रास्ते में पुलिस में जाल बिछाकर जिस युवक को गिरफ्तार किया, उसकी पहचान अशोकनगर से 12 किलोमीटर दूर सावन गांव के विशाल रघुवंशी के रूप में हुई. युवक के पास से एक काली सहस्त्रनामावली पुस्तक के साथ एक इत्र की बोतल मिली. युवक का कहना है कि वह इसी इत्र का इस्तेमाल कर और इसी पुस्तक के मंत्रोच्चार कर छात्राओं पर सम्मोहन जैसी तंत्र करने का प्रयास कर रहा था. युवक ने यह नहीं बताया कि यह विद्या उसने कहां से सीखी. छात्राओं ने जागरूकता और पुलिस ने दिखाई तत्परता स्कूल छात्राओं ने समझदारी दिखाते हुए मामले की शिकायत पहले अपने परिवार वालों से की. इसके बाद छात्रों के परिवार के लोगों ने यह पूरी कहानी पुलिस को बताई. जैसे ही यह बात अशोकनगर एसपी राजीव कुमार मिश्रा को पता चली तो उन्होंने कोतवाली की टीम को स्कूल के रास्ते पर लगा दिया. जहां जैसे ही छात्राएं रवाना हुईं, पुलिस और परिवार के लोग भी साथ हो गए. Post Views: 16 Please Share With Your Friends Also Post navigation पिता की बर्बरता… 11 साल के बेटे की हत्या कर बनाया वीडियो, पत्नी को कॉल कर कहा- लाश पड़ी है, जाकर उठा लो CG: शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला