CG: गेमन पुल से युवक ने हसदेव नदी में लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत जांजगीर चांपा:- गेमन पुल से एक युवक ने हसदेव नदी में छलांग लाकर आत्महत्या कर ली. पुल से गुजर रहे कुछ लोगों ने ये मंजर देखा और डायल 112 में सूचना दी. जिसके बाद नगर सेना को रेस्क्यू के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर सेना बाढ़ आपदा और चाम्पा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब तक युवक नदी के गहरे पानी में चला गया. पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू के लिए नगर सेना के जवान भी पहुंचे, लेकिन बोट नहीं चलने के कारण स्थानीय नाविकों के माध्यम से तलाश की गई. पुल पर स्कूटी खड़ी कर नदी में लगाई छलांग नगर सेना के बाढ़ आपदा प्रभारी विश्वंभर राठौर ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डायल 112 रायपुर से सूचना मिली कि गुरुवार को दोपहर करीबन 3.20 बजे एक युवक स्कूटी से गेमन पुल के पास आया. उसने अपने रखे कुछ कागज हसदेव नदी में फेंका और फिर खुद भी नदी में छलांग लगा दी.नदी में कूदने के बाद युवक ने ऊपर तैरने की कोशिश की लेकिन फिर वह डूबता चला गया. युवक घटना स्थल से लगभग 200 मीटर तक बह गया था. काफी देर बाद युवक रेलवे लाइन के पुल के पास जाकर फंसा हुआ मिला. युवक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद शव को हसदेव नदी से बाहर निकाला गया. Post Views: 22 Please Share With Your Friends Also Post navigation बर्फ में मौत की दौड़! स्नो लेपर्ड ने आईबेक्स पर किया हमला, फिर जो हुआ उसने सबको चौंका दिया CG: किसान ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की; वीडियो में प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप