CG: चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण कर छेड़छाड़, ये है पूरा मामला रायगढ़:- जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस बेहद सख्त और सतर्क है. महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बालिका से छेड़छाड़ और जबरन उठाने के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित बालिका ने महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत पीड़ित बालिका ने महिला थाना में दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती-पहचानती है. बीते दो साल से वह आते जाते उसका पीछा करता था और परेशान करता था. इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी, जिसके बाद उसके पिता उसे स्कूल छोड़ने जाने लगे थे. बालिका ने बताया कि वर्ष 2023 में भी आरोपी द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी. चाकू की नोक पर अपहरण और छेड़छाड़ बालिका के अनुसार 26 जनवरी को तबीयत खराब होने के बावजूद वह स्कूल गई थी गणतंत्र दिवस रैली के दौरान अस्वस्थ होने के कारण वह स्कूल में ही रुकी रही और सुबह करीब 9 बजे टीचर से अनुमति लेकर घर के लिए निकली. इसी दौरान आरोपी कार से स्कूल पहुंचा, गाड़ी से उतरकर चाकू जैसे हथियार से डराया-धमकाया और जबरन गाड़ी में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया, जहां गलत नीयत से छेड़छाड़ की. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के सामने गली में छोड़कर फरार हो गया और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार घटना के बाद बालिका ने अपने शिक्षक और परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद महिला थाना में अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 137(2), 74, 75(2), 78(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. प्रकरण एसएसपी के संज्ञान में आते ही तत्काल कोतवाली थाना और महिला थाना स्टाफ को आरोपी की गिरफ्तारी में लगाया गया. पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़िता से विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण कराया और वीडियो बयान लिया. आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार सीजी 13 बी बी 1840 को जब्त किया गया है. आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है. Post Views: 23 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: सड़क दुर्घटना में कालेज छात्र और स्कूली छात्रा की मौत भारत और यूरोपीय संघ ने व्यापार संधि पर किए हस्ताक्षर, 18 साल का लंबा इंतजार हुआ खत्म