CG: स्टेशन में दहशत; बदमाशों ने यात्री से चाकू मारकर छीने 8 हजार कैश और मोबाइल रायपुर :- राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें बुलंद है। रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री से मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है, बताया जाता है कि अज्ञात बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला किया और नकदी व मोबाइल लूटकर मौके से भाग निकले। हैरानी की बात ये रही कि अभी तक जाआरपी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। रायपुर के नहरपारा निवासी गजालुद्दीन जब नागपुर जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर पीड़ित के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर गए और ₹8000 नकद व मोबाइल लूट ले गए। घायल अवस्था में गजालुद्दीन प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। Post Views: 18 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 4 घायल; ब्रेकर की मांग पर ग्रामीणों का चक्काजाम CG: सड़क दुर्घटना में कालेज छात्र और स्कूली छात्रा की मौत