क्रांति कुमार रावत की खास रिपोर्ट लखनपुर। भाजपा संगठन ने इस बार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 35 से 45 वर्ष की आयु सीमा तय करते हुए युवाओं को मौका दिया है। सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक में कर्मठ भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। शनिवार दोपहर 3 बजे अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बारी के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:पूर्व सांसद कमलभान सिंह, विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, सचिन अग्रवाल, सतनारायण साहू, आलोक गुप्ता, यतेन्द्र पांडे, मदन राजवाड़े, महेश्वर राजवाड़े, मोहपाला राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, मुकेश ठाकुर, सचिन बारी, घरबारन राजवाड़े, बोधन सिंह, लालजीत पैकरा, हर्षवर्धन पांडे, दिव्यांशु गुप्ता, गोपाल सिंह, कामेश्वर राजवाड़े, रामप्रवेश राजवाड़े, प्रभु सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दिनेश बारी ने सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। पार्टी के हित में कार्य करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।” कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से बारी का स्वागत किया और उनकी इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। Post Views: 402 Please Share With Your Friends Also Post navigation भाजपा मंडल उदयपुर-01 प्रबोध सिंह और उदयपुर-02 अखण्ड विधायक सिंह के नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा सुशासन के एक वर्ष: उदयपुर में कृषक प्रशिक्षण व सम्मान समारोह आयोजित