पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 20 दिसंबर 2024।इंडसइंड बैंक ने सूरजपुर मुख्य रोड पर अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा का उद्घाटन कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक के मार्केट हेड सुभान सुंदरम और ब्रांच मैनेजर नूतन तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक की सुविधाएं और सेवाएं नई शाखा प्रदीप स्टूडियो के पास स्थित है और इसे स्थानीय निवासियों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोला गया है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह शाखा ग्राहकों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य लोग इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, और बैंक स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने बैंक की नई पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अपने संबोधन में कहा,“इंडसइंड बैंक की नई शाखा सूरजपुर के लोगों को बेहतर और सरल बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगी। इससे स्थानीय व्यवसाय और नागरिकों को लाभ मिलेगा।” इस शाखा के शुभारंभ से इंडसइंड बैंक ने छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है, जो क्षेत्र की आर्थिक और वित्तीय विकास में अहम भूमिका निभाएगा। Post Views: 196 Please Share With Your Friends Also Post navigation ओड़गी के ग्राम पंचायत करौटी बी में जिला स्तरीय समाधान शिविर का किया गया आयोजन भाजपा मंडल उदयपुर-01 प्रबोध सिंह और उदयपुर-02 अखण्ड विधायक सिंह के नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा