CG: अधिकारी सस्पेंड, फिर भी नहीं डरे ‘साहब’, कोरिया में बार बाला पर जमकर नोट उड़ाते दिखे रोजगार सहायक बैकुंठपुर:- राज्य के कई जिलों में अश्लील डांस के मामले सामने आने के बाद कोरिया जिले में भी नाचा कार्यक्रम के दौरान जमकर नोट उड़ते दिखे हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के सोनहत जनपद के ग्राम पंचायत पोडी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर कोरबा जिले से नाचा मंडली बुलाकर अश्लील डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां वायरल वीडियो में बारबाला पर रोजगार सहायक जमकर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मामला सोनहत ब्लॉक के पोड़ी इलाके का है। यहां आयोजित कार्यक्रम में कोरबा जिले से नाचा मंडली के साथ बारबाला बुलाई गई थी। बारबाला के नृत्य पर सम्मोहित होकर कार्यक्रम देखते ही देखते मदमस्त होकर रोजगार सहायक जमकर बारबाला पर नोट उड़ा रहे थे। वीडियो में रोजगार सहायक के पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति महिला की तरफ धक्का देकर नाचने को कहता नजर भी आ रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर विभाग भी हरकत में आया है और उसने चल रहे वीडियो के आधार पर रोजगार सहायक को 24 घंटे में जवाब के साथ जनपद में प्रस्तुत होने को कहा है। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले गौरतलब है कि इससे पूर्व छत्तीसगढ के गरियाबंद से अश्लील डांस का मामला सामने आया था, जहां गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एक आयोजन के लिए ओडिशा से बार डांसर बुलाई गई, जिसने अश्लील अंदाज में डांस किया। इस कार्यक्रम में मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम कार्यक्रम देखने पहुंचे थे और आयोजकों ने उनके लिए आगे की सीट आरक्षित रखी थी। इस पूरे मामले के वीडियो के सामने आने पर हड़कंप मच गया था। कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया है। Post Views: 19 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, चांदी और सोने के आभूषण ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में दिखा चोर गिनती नहीं लिख पाया मासूम, तो पिता ने पीट-पीटकर मार डाला, बच्चा नहीं, परवरिश हुई फेल