CG: दूर दूर तक आग की लपटें, भीषण आग से लाखों का नुकसान, किराना दुकान जलकर हुई खाक जशपुर:- पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पुराने अस्पताल के सामने स्थित संदीप एजेंसी नाम की किराना थोक दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. दुकान जलकर खाक आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा किराना का थोक सामान कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर-दूर तक देखा गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालात की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से दुकान की पिछली दीवार तोड़ी गई, जिसके बाद भीतर धधक रही आग को काबू किया जा सका. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद किया. कैसे लगी आग प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार दुकान में रखे चावल, दाल, तेल, शक्कर, मसाले सहित अन्य किराना सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई. कितना नुकसान हुआ प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक 35 से 40 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि प्रशासन द्वारा नुकसान का अंतिम आंकलन किया जाना बाकी है. Post Views: 16 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: शराब दुकान में कर्मचारी ने खुद को लगाई आग, सुसाइड नोट से मचा हड़कंप CG: दुष्कर्म के बाद नाबालिग बनी मां, डॉक्टरों की निगरानी में बच्चा, शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया था शोषण