CG: रियल स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 10 से अधिक घायल
भाटापारा:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे भाठापारा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। फिलहाल हादसे से घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित रियल स्टील प्लांट के कोयला भट्टे में आज विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आग की चपेट में आने से 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जानकरी अभी सामने नहीं आई है कि विस्फोट क्यों और कैसे हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैसे हुआ बलास्ट
बताया जा रहा है कि कोयला भट्टा अपने तापमान से ज्यादा हीट हो गया जिसके चलते ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतकों की हालत इतनी बुरी है कि लाश अकड़ गई है। तापमान ज्यादा होना मतलब सीधे तौर पर प्रबंधन की गलती नजर आता है। हालांकि हादसे की असली वजह तो जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है और ये भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।