दिनेश बारी लखनपुर की खास रिपोर्ट अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल के परिवार ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हुए वनांचल के कई गांवों में गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए। विधायक राजेश अग्रवाल विगत 10-15 वर्षों से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित हैं। ठंड और बरसात के मौसम में वे हर साल सुदूर गांवों में जाकर कंबल, स्वेटर, और खाने-पीने की सामग्री वितरित करते आए हैं। विधायक के परिवार ने निभाई परंपरा इस वर्ष विधानसभा सत्र के चलते विधायक राजेश अग्रवाल रायपुर में व्यस्त रहे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार और सहयोगियों ने इस कार्य को पूरी निष्ठा से निभाया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल, पुत्र राहुल अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पुत्री ऋचा अग्रवाल, और नीरज अग्रवाल ने मतरिंगा, पंगोती, डाबर डांड, खर्राडांड, सित कलो सहित अन्य गांवों में विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा, पांडु, और माझवार जनजाति के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए। विधायक ने व्यक्त की भावना विधायक राजेश अग्रवाल ने इस सेवा कार्य पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा,“जब मैं यह सोचता हूं कि मेरी इस छोटी सी कोशिश से किसी परिवार को ठंड से राहत मिली होगी, तो मेरा हृदय सुकून और कृतज्ञता से भर जाता है। यह मेरे लिए सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि इंसानियत का कर्तव्य है। हर साल मैं खुद गांव-गांव जाकर यह सेवा करता हूं, और इसे निभाना मेरे लिए आशीर्वाद के समान है।” वनांचल के गरीबों के लिए राहत इस सेवा कार्य से वनांचल के गरीब परिवारों को ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिली है। विधायक और उनके परिवार की यह पहल क्षेत्र में सेवा और मानवीयता की मिसाल पेश करती है। उनकी यह परंपरा जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण साबित हो रही है। Post Views: 541 Please Share With Your Friends Also Post navigation मोटरसाइकिल में आग लगने से हड़कंप, चालक ने दिखाई सूझबूझ, साल्ही मोड़ पर हादसा, चालक सुरक्षित 80 बच्चों ने किया अमृतधारा जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण, बच्चों में व्यक्तित्व विकास और सामाजिक समरसता का संदेश