कलयुगी पिता की शर्मनाक करतूत: 18 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप, न्याय के लिए भटक रही मां
रीवा:- रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता पर अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को बेचने का संगीन आरोप लगा है. न्याय की आस में दर-दर भटक रही पीड़ित मां ने आरोप लगाया है कि उसका पति पूर्व में भी एक बेटी को इसी तरह गायब कर चुका है. पुलिस की कथित संवेदनहीनता के कारण अब महिला ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है.
पीड़िता के अनुसार, घटना 3 जनवरी की रात की है. आरोपी पति समर बहादुर साकेत, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, देर रात अपनी 18 वर्षीय बेटी को चुपचाप घर से लेकर निकल रहा था. जब माँ ने इसका विरोध किया और उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे छुरा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. डर के मारे महिला अपनी अन्य तीन बेटियों के साथ गढ़ थाने की ओर भागी, जबकि आरोपी अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया.
पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उसकी पहली शादी के पति की मृत्यु के बाद उसने समर बहादुर से दूसरी शादी की थी. महिला का आरोप है कि करीब 5 साल पहले भी आरोपी उसकी एक छोटी बेटी को घुमाने के बहाने ले गया था और उसे वापस नहीं लाया. महिला को अंदेशा है कि आरोपी ने उस समय भी बेटी का सौदा कर दिया था और अब इस 18 वर्षीय बेटी के साथ भी वही अनहोनी हुई है.
पीड़िता का कहना है कि जब वह शिकायत लेकर गढ़ थाने पहुँची, तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. महिला का गंभीर आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे थाने से भगा दिया. रिपोर्ट लिखने के लिए उसे घंटों बिठाया गया और बाद में कागज़ उसके मुँह पर फेंक दिए गए.