दिनेश बारी लखनपुर की खास रिपोर्ट लखनपुर, 19 दिसंबर 2024 – अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर गुरुवार को हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्र को दहला दिया। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। पहला हादसा: बस ने बाइक सवार को कुचला दोपहर में नवापारा संगवारी अस्पताल के समीप राजधानी यात्री बस ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लाल साय, निवासी झेरा बहरा, थाना उदयपुर के रूप में हुई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनपुर अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। दूसरा हादसा: दो बाइक सवारों की भिड़ंत दोपहर 3 बजे नवापारा में, पहले हादसे के स्थान से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को संगवारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीसरा हादसा: केवरा गांधी चौक पर भिड़ंत नेशनल हाईवे 130 के केवरा गांधी चौक के पास दो बाइक सवारों की टक्कर में धर्म मझवार (20) निवासी ग्राम केशमा और गोविंद दास (45) निवासी ग्राम इरगवा घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चौथा हादसा: मिनी ट्रक और कार की टक्कर बीती रात 1:30 बजे रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास हुंडई क्रेटा कार और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार प्रवीण कुमार झा (40) और जवाहरलाल (58), दोनों भिलाई निवासी, घायल हो गए। प्रवीण झा का पैर टूट गया और जवाहरलाल को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। तेज रफ्तार और लापरवाही बना हादसों का कारण चारों हादसों का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी का परिणाम हैं। प्रशासन और वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। Post Views: 1,778 Please Share With Your Friends Also Post navigation वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता: वियन्नी इंग्लिश मीडियम स्कूल झिरमिटी में उत्साह का माहौल, मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की मोटरसाइकिल में आग लगने से हड़कंप, चालक ने दिखाई सूझबूझ, साल्ही मोड़ पर हादसा, चालक सुरक्षित