CG: हेरोइन तस्करी करते युवक गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर आमानाका पुलिस ने किया अरेस्ट

CG: हेरोइन तस्करी करते युवक गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर आमानाका पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर:- नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रदेशभर में एक्शन जारी है. इसी कड़ी में आमानाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने लाखों की हेरोइन बरामद की. पुलिस की टीम ने जब आरोपी को घेराबंदी कर दबोचा तब वो हेरोइन बेचने की फिराक में चाय के ठेले पर खड़ा था.

पंजाब का युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

पकड़े गए युवक का नाम सतनाम सिंह है. आरोपी सतनाम सिंह पंजाब का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 29 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जब्त हेरोइन की कीमत 3 लाख के करीब है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे की खेप दूसरे को बेचने के लिए खड़ा था. वो दूसरे को हेरोइन बेच पाता इससे पहले उसे दबोच लिया गया. आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पंजाब के थाना समासार जिले का रहने वाला है आरोपी

आमानाका पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर रोड पर लगाए गए वीर सिंह चाय ठेले से पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ठेले पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक सतनाम सिंह पंजाब के समासार जिले का रहने वाला है. वर्तमान में आरोपी रायपुर के कबीर नगर, बीएसयूपी कॉलोनी में रहता है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!