CG: एक चिंगारी और सब कुछ खाक, मुर्रा फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम
अम्बिकापुर:- खजूरी ग्राम पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुर्रा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते फैक्ट्री से सटा पूरा घर जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें और धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का तैयार माल, कच्चा सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुएं पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
हादसे के दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर भी एक के बाद एक फट गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।