CG: अवैध धान परिवहन, राइस मिल पर एक्शन, 14 करोड़ का धान जब्त

CG: अवैध धान परिवहन, राइस मिल पर एक्शन, 14 करोड़ का धान जब्त

जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर 2025 से धान तिहार जारी है. साय सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है. धान तिहार के सीजन में सबसे बड़ी चुनौती अवैध धान के परिवहन को रोकना है. अवैध धान के परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन सक्रिय है. जांजगीर चांपा में जिला प्रशासन ने अवैध धान के परिवहन को लेकर कार्रवाई की है.

दो राइस मिल पर एक्शन, 14 करोड़ का धान बरामद

जांजगीर जिला प्रशासन की तरफ से दो राइस मिल पर कार्रवाई की गई है. शनिवार और रविवार को राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की है. नवागढ़ ब्लॉक के सेमरा और केरा के दो राइस मिल पर जांजगीर जिला प्रशासन ने छापा मारा. इस दौरान एक ट्रक जब्त किया गया. इस ट्रक से 14 करोड़ रुपये का धान बरामद किया गया है.

जांजगीर चांपा खाद्य विभाग ने दी जानकारी

अवैध धान परिवहन को लेकर की गई कार्रवाई पर जांजगीर जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि धान और चावल के अवैध परिवहन की सूचना पर राछा चौक नवागढ़ में कार्रवाई की गई. यहां ट्रक से 290 क्विंटल धान पाया गया. चावल की बोरी मे विष्णु एग्रो मिलिंग इंडस्ट्रीज, सेमरा का टैग लगा हुआ था. ड्राइवर द्वारा परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!