ग्राम झिरमिटी में पीएम आवास के नाम पर किया जा रहा नया अतिक्रमण हटाया गया

ग्राम झिरमिटी में पीएम आवास के नाम पर किया जा रहा नया अतिक्रमण हटाया गया

उदयपुर (सरगुजा)।
तहसील उदयपुर के ग्राम झिरमिटी में शासकीय कर्मचारी आवास के बगल में पीएम आवास के नाम पर किए जा रहे नए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एसडीएम के मार्गदर्शन में तहसीलदार विकास जिंदल, राजस्व निरीक्षक (आरआई) विकास सोनपाकर, पटवारी अभय खलखो तथा चौकीदार अमर दास, अजय और बिहारी दास की उपस्थिति में जेसीबी से निर्माण को नींव स्तर पर ही ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही खुदे गड्ढे को भी भर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 407/1 में किया गया यह अवैध अतिक्रमण राजस्व अमले द्वारा हटाया गया। यह कार्रवाई दिनांक 18 जनवरी 2026 को सुबह के समय संपन्न हुई।इस अवसर पर तहसीलदार विकास जिंदल ने स्पष्ट किया कि शासन की भूमि पर किसी भी प्रकार का नया अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में नियमानुसार कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा है, वहीं ग्रामीणों ने समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!