CG: क्रिकेट मैच के बाद लौट रहे तीन युवकों के साथ हुआ ऐसा हादसा, तालाब बना मौत का कुआँ

CG: क्रिकेट मैच के बाद लौट रहे तीन युवकों के साथ हुआ ऐसा हादसा, तालाब बना मौत का कुआँ

जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के निकट ग्राम कालीपुर क्षेत्र से शनिवार देर रात क्रिकेट मैच खेल कर लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कालीपुर स्थित तालाब में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए हादसे में मृत हुए युवकों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक गाड़ी की सीट पर आगे की तरफ बैठे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सभी लोग स्कार्पियो से 60 से 70 किमी की रफ्तार से तालाब की बंड पर बनी सड़क से होते हुए जगदलपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो चालक का गाड़ी पर से कंट्रोल खो गया और सीधे यह गाड़ी तालाब में जा गिरी।

जिससे चालक सहित मौके पर दो लोग स्कॉर्पियो के कांच लॉक होने की वजह से अंदर ही फंस गए और उनकी मौत वहीं हो गई जबकि किसी तरह अन्य पांच लोगों को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला, जिसमें मनीष नेवार की महारानी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । अन्य 4 घायलों का उपचार जारी है ।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!