CG: रूम हीटर से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

CG: रूम हीटर से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

रायपुर:- राजधानी के टाटीबंद इलाके में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. आग लगने पर बुजुर्ग लगातार मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन घर पर बाहर से ताला लगे होने के चलते पड़ोसी भी मदद न कर सके और देखते ही देखते बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि आग रूम हीटर की वजह से हुई है.

जानकारी के मुताबिक, यह हृदय विदारक घटना आज सुबह की है, जब मृतक राजकुमार गुप्ता (70 वर्ष) अपने घर पर अकेले थे. उनका बेटा घरेलू सामान लेने बाहर गया हुआ था. इस दौरान उसने दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया था. जब तक वह सामान लेकर लौटा, तब तक घर पर लगी आग में उनके बुजुर्ग पिता की जान जा चुकी थी और सबकुछ जल चुका था.

सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

बता दें कि घटना के दौरान बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इक्कट्ठे हो गए, उन्होंने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की, लेकिन ताला जड़े होने की वजह से असफल रहे. पड़ोसियों ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन दमकल की टीम भी लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची और आग पर काबू पाया. प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर भी लोगों में भारी आक्रोश है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!