CG: निलंबित हो गए नाच देखने वाले SDM साहब, कमिश्नर ने जारी किया आदेश
गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ओडिशा की महिला डांसरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। कमिश्नर महादेव कावरे ने SDM तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।
जांच रिपोर्ट के बाद बड़ा एक्शन: 14 जनवरी 2026 को अपर कलेक्टर गरियाबंद ने अश्लील डांस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें कहा गया कि कार्यक्रम में अश्लील नृत्य हुआ, एसडीएम ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरती, अश्लील कार्यक्रम रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ पाया गया.
रायपुर संभागीय आयुक्त का फैसला: पहले तो SDM तुलसीदास को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए गरियाबंद जिले में अटैच किया था. जांच रिपोर्ट और असंतोषजनक जवाब के आधार पर अब रायपुर संभागीय आयुक्त एम.डी. कावरे ने SDM तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्हें बलौदाबाजार-भाटापारा जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच किया गया है.
क्या है पूरा मामला?: गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम उरमाल में 5 से 9 जनवरी 2026 तक नृत्य-नाटक-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम की अनुमति तत्कालीन एसडीएम मैनपुर तुलसीदास मरकाम ने दी थी. लेकिन, कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
कार्यक्रम रोकने के बजाय खुद हो गए शामिल: एसडीएम तुलसीदास मरकाम को अश्लील डांस की जब जानकारी मिली तो वह पहुंचे. लेकिन, अश्लील डांस रुकवाने की बजाय डांस का आनंद लेने लगे. इसका वीडियो आने के बाद गरियाबंद के कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों और आयोजकों पर भी गिरफ्तारी समेत कई कार्रवाई की गई है.
क्यों हुआ निलंबन
अश्लील कार्यक्रम को अनुमति देना
मौके पर मौजूद रहते हुए कार्रवाई न करना
सरकारी अधिकारी के पद की गरिमा के अनुरूप आचरण न करना