संजू रजक अंबिकापुर की खास रिपोर्ट गंगापुर में अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने मिलावटी शराब का भंडाफोड़ किया गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस का उल्लंघन करते हुए गंगापुर में अवैध शराब की बिक्री का मामला सामने आया। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता ने कार्रवाई करते हुए 37 लीटर मिलावटी विदेशी शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाईआबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने सुबह से गश्त शुरू की। मुखबिर की सूचना पर गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास जाल बिछाकर प्रमोद गुप्ता और रामकुमार को धर दबोचा। जप्त सामान का विवरण प्रमोद गुप्ता की चखना दुकान से: 41 पाव रॉयल स्टैग। रामकुमार के पास से: 32 अद्धी रॉयल स्टैग, 4 अद्धी मैकडॉवेल नंबर 1, 2 अद्धी रॉयल चैलेंज, 28 पाव रॉयल चैलेंज, 21 केन सिंबा बियर। कुल: 29.79 लीटर विदेशी मदिरा। मकान से: 45 ढक्कन (मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज, और रॉयल स्टैग) और एक पिकअप खाली बोतलें। मिलावटी शराब का खुलासाजप्त मदिरा की जांच में डाइल्यूशन (पानी मिलाने) की पुष्टि हुई। आरोपी रामकुमार ने भी स्वीकार किया कि उसने शराब में पानी मिलाया। कानूनी कार्रवाईदोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 38 (ए), और 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। डाइल्यूशन और खाली बोतलों की मिली भारी मात्रागंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे एक मकान से भारी मात्रा में खाली बोतलों का मिलना इस बात का संकेत है कि अवैध शराब मिलावट और बिक्री का काम व्यवस्थित रूप से चल रहा था। अधिकारी का बयानसहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामकुमार झारखंड का निवासी है और गंगापुर दुकान के पास चखना दुकान संचालित करता है। उसने अपने घर पर डाइल्यूशन कर शुष्क दिवस पर अवैध शराब बेचने की कोशिश की। बड़ी सफलताआबकारी उड़नदस्ता टीम की इस कार्रवाई से शुष्क दिवस के उल्लंघन पर रोक लगी और अवैध शराब बिक्री के रैकेट पर करारा प्रहार किया गया। Post Views: 275 Please Share With Your Friends Also Post navigation नई दिल्ली: नक्सली बीहड़ों में पहुंचे अमित शाह, सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।