त्योहार पर मायके आई महिला, पड़ोसियों ने बताया डायन… घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

त्योहार पर मायके आई महिला, पड़ोसियों ने बताया डायन… घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

बिहार:- राजधानी पटना में एक 32 साल की महिला की पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने महिला को डायन होने के शक में मार डाला. महिला मकर संक्रांति के मौके पर अपने मायके आई थी, जहां पहले पड़ोसियों ने उसे डायन बताया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने महिला पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये मामला पटना से सटे बिहटा से सामने आया है. महिला गौरीचक थाना क्षेत्र में रहती थी, लेकिन मंगलवार को वह बिहटा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव में अपने मायके आई हुई थी. इसी बीच मंगलवार को ही उसके पड़ोसी पिंटू राम के 6 महीने के बेटे देवराज कुमार की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पिंटू राम ने महिला पर डायन होने का शक जताया.

लाठी-डंडों से महिला को पीटा

बुधवार को पिंटू राम ने देखा कि महिला अपने घर पर अकेली है, तभी उसके सभी परिवार वाले महिला के घर में घुस गए. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने महिला को डायन कहते हुए पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने लाठी-डंडों से महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान शोर सुनकर महिला के माता-पिता और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पड़ोसियों से महिला को बचाया. इस दौरान दबीच-बचाव करने आए महिला के पिता, मां, चाचा समेत पांच लोग घायल हो गए.

बीच-बचाव में 5 लोग घायल

मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और बेसुध हो गई थी. महिला को पिंटू राम के परिवार से बचाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!