CG: ASI समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, देखे लिस्ट

CG: ASI समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर, देखे लिस्ट

बिलासपुर:- रेंज के 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। 14 जनवरी को आईजी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर, जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम, नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर, प्रधान आरक्षक निसार परवेज का जांजगीर से बिलासपुर, मनहरण सिंह मरावी का जीपीएम से कोरबा, दीपक मिश्रा का मुंगेली से बिलासपुर, आरक्षक ओमचन्द साहू का सारंगढ़ से रायगढ़, दिलीप तेन्दुवे का सारंगढ़ से जांजगीर, सत्येंद्र सिंह बंजारे का सारंगढ़ से सक्ती, महिला आरक्षक तारन मिरे का मुंगेली से बिलासपुर, मोहपाल साहू का सक्ती से जांजगीर जिला तबादला किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!