शीत लहर से राहत: 49 छात्राओं को मिला उपहार, चेहरे खिले अंबिकापुर। 17 दिसंबर 2024। वी क्लब अंबिकापुर ग्रेटर स्टार ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उदयपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की 49 छात्राओं को गर्म कपड़े, पेन और बिस्किट वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी छलक उठी और उन्होंने क्लब परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वी क्लब अंबिकापुर की अध्यक्ष श्रीमती नमिता चावला, सचिव श्रीमती आशा गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना सोनी तथा सदस्यगण श्रीमती स्नेह प्रभा त्रिपाठी, श्रीमती अमरजीत कथूर और श्रीमती कुलवंत छाबड़ा मौजूद रहीं। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती चाँदतारा, सरपंच उदयपुर श्रीमती सोनश्री सिंह, एसएमसी अध्यक्ष श्री कुंजल राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि और विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती सीमा सिंह, श्री दुर्गेश सोनी, श्रीमती अंजलि सरिता बड़ा, श्रीमती शशिका एक्का और श्री अमेश्वर दास भी उपस्थित थे। यह पहल ठंड से जूझ रहे बच्चों के लिए राहत का संदेश लेकर आई और स्थानीय समुदाय ने वी क्लब के प्रयासों की सराहना की। Post Views: 247 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर: गेट का ताला तोड़कर 45 बोरी धान की चोरी, पुलिस जांच में जुटी नई दिल्ली: नक्सली बीहड़ों में पहुंचे अमित शाह, सीआरपीएफ जवानों के साथ किया सीधा संवाद