दिनेश बारी / लखनपुर – 17 दिसंबर 2024 लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर के गेट का ताला तोड़कर बरामदे में रखी 45 बोरी धान पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीण रामाशीष सिंह के अनुसार, उनके घर के बरामदे में कुल 65 बोरी धान रखी हुई थी। 16 और 17 दिसंबर की दरमियानी रात चोरों ने मौका पाकर गेट का ताला तोड़ा और 45 बोरी धान चोरी कर ली। चोरी का पता 17 दिसंबर की सुबह चला, जब रामाशीष सिंह ने घर के गेट और धान के बोरों की स्थिति देखी। उन्होंने तुरंत लखनपुर थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। Post Views: 200 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिला बदर के आरोपी के विरूद्ध जारी 3 स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश जरूरत मंद 49 बच्चों को वी क्लब अंबिकापुर ग्रेटर स्टार ने स्कूल में वितरित किए गर्म कपड़े