गोविन्द शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन की करने की बात कही जिससे पत्रकारों को पत्रकारिता निष्पक्ष तरीके से कर सके।
सारंगढ़- बिलाईगढ़:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ के गुरुघांसीदास पुष्प वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव रविवार को सारंगढ़ के गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकारों की कार्यशाला में शामिल हुए, इस दौरान आयोजक पत्रकारगणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने जैतखाम की पूजा-अर्चना की कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” से हुआ तथा शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,कार्यक्रम में सोनिया चौहान (इंटरनेशनल कराते विजेता), पुलिस निरीक्षक टीकाराम खटकर, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मानित सुनीता यादव एवं प्रियंका गोस्वामी को सारंगढ़ रत्न सम्मान से नवाजा गया, इस अवसर पर आयोजक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रताप परिहार, उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने उप मुख्यमंत्री से पत्रकार सुरक्षा कानून को सशक्त बनाकर प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की।


मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव कथन…. उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि पत्रकारों के लिए कार्यशालाएं इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि हर पत्रकार को औपचारिक पत्रकारिता पाठ्यक्रम का अवसर नहीं मिल पाता, ऐसे में कार्यशालाओं के माध्यम से सीखने का मंच मिलता है, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता अत्यंत कठिन परिश्रम की मांग करती है, आज़ादी से पहले से ही हमारा लोकतंत्र सशक्त रहा है,और चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को बड़े से बड़े व्यक्ति से सवाल पूछने का अधिकार प्राप्त है,यही लोकतंत्र की खूबी और ताकत है,उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारों के सामने नई चुनौतियां हैं,सोशल मीडिया में पहले पोस्ट की होड़ में एक गलत या अप्रमाणित खबर वर्षों की प्रतिष्ठा को क्षण भर में समाप्त कर सकती है,इसलिए समाचार की तह तक जाकर,सत्यापित और जिम्मेदार रिपोर्टिंग अनिवार्य है।


उपमुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए अपनी निजी जानकारी से रूबरू करवाया …. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि जैसे एक वकील को विभिन्न विषयों का ज्ञान होना आवश्यक होता है,वैसे ही अच्छी पत्रकारिता के लिए प्रशासनिक व्यवस्था,स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग,मूल्यांकन और सिस्टम की समझ जरूरी है,व्यापक ज्ञान से ही सशक्त और प्रभावी पत्रकारिता संभव है, पत्रकारिता के दौरान आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग स्वाभाविक और जरूरी है,उन्होंने मुंगेली के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र अग्रवाल का स्मरण करते हुए कहा कि धमकी भरे पत्र और संघर्ष ही सच्चे पत्रकार के असली पदक होते हैं,जीवन के अंतिम क्षण तक सत्य के लिए डटे रहना ही पत्रकार की पहचान है।


कार्यक्रम में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, संयोजक कैलाश पंडा, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, हरिदास भारद्वाज, सुभाष जालान, संदीप शर्मा, संतोष चौहान, अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।