एक झटके में उजड़ गया परिवार, भीषण सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत
रीवा :- जिले के सगरा थाना क्षेत्र के लौआ ग्राम के समीप रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया था.एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता और उनकी मासूम बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, ढेलही निवासी शैलेंद्र विश्वकर्मा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी पत्नी बेटी और बेटे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जैसे ही वे लौआ स्टैंड के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर दूर जा गिरे.
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संभाला गया, लेकिन तब तक शैलेंद्र विश्वकर्मा और उनकी छोटी बेटी ईशिका की सांसें थम चुकी थीं.सूचना मिलते ही सगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया.चिकित्सकों के अनुसार, पत्नी और दोनों बच्चों की हालत खराब बनी हुई है.