CG: प्रमोशन के बाद IAS अफसरों का बड़ा तबादला.. अपने ही विभागों में बनाये गए सचिव

CG: प्रमोशन के बाद IAS अफसरों का बड़ा तबादला.. अपने ही विभागों में बनाये गए सचिव

रायपुर:- पदोन्नति के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में तैनात 4 भारतीय प्रशासनिक अफसरों को उनके ही विभागों में बतौर सचिव नई पदस्थापना दी है। इस बदलाव से प्रभावित होने वाले अफसरों में सारांश मित्तर 2010), पदुम सिंह एल्मा (2010), रमेश कुमार शर्मा (2010) और कार्तिकेय गोयल (2010) शामिल है।

इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि, “छत्तीसगढ़ राज्य शासन एतद्द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के आवंटन वर्ष 2010 बैच के निम्नलिखित अधिकारियों को आवंटन वर्ष से 16 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप, दिनांक 01.01.2026 से सेवा के अधिसमय वेतनमान Pay Matrix Level-14 में इस शर्त के साथ पदोन्नत करता है कि वे Mid Career Training में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। अधिकारियों को पदोन्नति उपरांत तालिका के कॉलम 4 में उनके नाम के सम्मुख दर्शित पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!