CG: नाबालिग और युवती से दुष्कर्म, शादी का दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़:- सिटी कोतवाली पुलिस और महिला थाना पुलिस ने नाबालिग और युवती से दुष्कर्म के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए रायगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
घर से अचानक गायब हो गई लड़की, पिता ने दर्ज कराया रिपोर्ट
9 जनवरी 2026 को नाबालिग के पिता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी 8 जनवरी 2026 की शाम घर से बिना बताए कहीं चली गई है. पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताते हुए मामले में अपराध क्रमांक 16/2025 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच किया गया.
नाबालिग ने बताई आपबीती
10 जनवरी 2026 को नाबालिग का पता चला. पूछताछ में लड़की ने बताया कि आरोपी और उसके साथी ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे अपने गांव लेकर गए. वहां आरोपी ने अपने घर में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. नाबालिग के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 04 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई. पीड़िता का महिला चिकित्सक से चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया.
आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूछताछ में 19 साल के आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी को रविवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.