अगर घर में लेकर आ रहे हैं लड्डू गोपाल, तो इस दिशा में करें उन्हें विराजमान, बरसेगी कृपा

अगर घर में लेकर आ रहे हैं लड्डू गोपाल, तो इस दिशा में करें उन्हें विराजमान, बरसेगी कृपा

नई दिल्ली :- हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना गया है। इसकी सहायता से घर में कई तरह की समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। कई परिवारों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है। लड्डू गोपाल की सेवा के दौरान भी वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इससे साधक पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है।

इसके सात ही जन्माष्टमी की रात लड्डू गोपाल के झूले को झुलाने की परंपरा भक्तों के हृदय को आनंद और भक्ति से भर देती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर झूला सही दिशा और विधि से सजाया जाए, तो उसका शुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। आइए जानते हैं किस दिशा में रखने चाहिए लड्डू गोपाल…

किस दिशा में करें स्थापना

सबसे जरूरी बात है कि लड्डू गोपाल को घर में कहां और कैसे स्थापित किया जाए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मूर्ति को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में ही रखना चाहिए. यह दिशा देवताओं की मानी जाती है और इसी दिशा से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, अगर आप इसे नजरअंदाज कर देते हैं तो पूजा का असर कम हो सकता है.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!