एसडीएम के मौजूदगी में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीएम के मौजूदगी में ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई

गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम ने व्यवस्था की पोल खोल दी। छह दिवसीय मनोरंजन आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम से अनुमति ली गई थी, लेकिन इसी अनुमति की आड़ में मंच पर खुलेआम अश्लीलता परोसी गई।

आयोजन के दौरान एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहे। तीसरे दिन यानी 7 जनवरी से मंच पर अर्धनग्न डांस और पैसे उड़ाने का तमाशा शुरू हुआ। ओडिशा से बुलाए गए बार डांसरों ने सोशल मीडिया पर आयोजन का प्रचार भी अश्लील अंदाज में किया। 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी और 9 जनवरी की रात हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए। रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक मंच पर डांस चलता रहा और पंडाल के भीतर अफसर, पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि भी नोटों की बारिश करते नजर आए।

10 जनवरी को आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया। थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आयोजक देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (3)(5) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उसी दिन आयोजन को बंद करवा दिया गया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!